बलौदाबाजार : कलेक्टर ने सोनाखान का दौरा कर बलिदान दिवस की तैयारियों का लिया जायज़ा
- समय पर सभी तैयारी पूर्ण करने अधिकारियो को दिये निर्देश
बलौदाबाजार, 7 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सोनी रविवार को वीरभूमि सोनाखान पहुंचे। उन्होंने 10 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह की बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संभावित सोनाखान आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन समिति,आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से चर्चा कर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में विचार-विमर्श किया और सुझावों के अनुरूप अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी तैयारी समय पर पूरा करने अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने शहीद वीरनारायण सिंह संग्रहालय, स्मारक स्थल, कार्यक्रम स्थल, हेलिपैड का स्थल निरीक्षण कर सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच की साज -सज्जा, वीआईपी, समाज प्रमुखों एवं आमजनों की बैठक व्यवस्था, विभागीय स्टॉल, बाहर से आने वाले समाजिकजनों के भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों के निवास स्थल पर जाकर उनसे सौजन्य मुलाकात भी की।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज राजेंद्र सिंह दीवान सहित एसडीएम, तहसीलदार,पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर