कलेक्टर ने की जिलास्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरिक्षण समिति की समीक्षा

 


बेमेतरा, 15 फ़रवरी (हि.स.)। कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति में कलेक्टोरेट कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में गुरुवार देर शाम जिलास्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधीश ने कहा कि शासन की योजना के तहत विभागों द्वारा बैंक को प्रेषित ऋण प्रकरणों पर समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि वे केंद्र और राज्य शासन के अंतर्गत गरीब और कमजोर वर्गों के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के साथ उनका जीवन स्तर ऊपर उठाने की दिशा में काम करे।

बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा की गई जिसमें पिछली (36 वी) जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति बैठक की कार्रवाई बिन्दुओं पर चर्चा, जिले में कार्यरत बैंकों की सितंबर एवं दिसंबर 2023 तिमाही की समीक्षा एवं बैंकों का ऋण जमा अनुपात शासकीय योजनाओं की सितंबर एवं दिसंबर 2023 तिमाही की प्रगति की समीक्षा की गई।

इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत बैंक लिकेज की समीक्षा, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र बेमेतरा/ खादी ग्रामोद्योग की प्रगति पर समीक्षा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना की प्रगति पर समीक्षा, अन्त्यावसायी एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के कार्यों की समीक्षा, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना योजना की समीक्षा, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना की समीक्षा, जिले में वित्तीय साक्षरता एवं आधार सीडिंग, किसानों की आय वर्ष 2023-24 तक दोगुना किये जान, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत पशु पालन एवं मत्स्यपालन की साख उपलब्धता वार्षिक साख योजना 2023-24 की प्रगति और वार्षिक साख योजना 2024-25 के अनुमोदन एवं कृषि अवसंरचना निजि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के त्वरित स्वीकृति एवं वितरण पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के अंत में जिलाधीश ने बैंक द्वारा प्रकाशित सम्भावता युक्त साख योजना का विमोचन किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डाॅ. अनिल वजपेयी, रिजर्व बैंक के अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, नाबार्ड विभिन्न संबंधित विभागों के जिला अधिकारी सहित जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल