रायपुर : कलेक्टर ने मल्टीलेवल पार्किंग के आरंभ सेंटर का किया निरीक्षण
May 14, 2024, 20:04 IST
रायपुर 14 मई (हि. स.)। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज मंगलवार को जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के उपरी माले में तैयार हो रहे आरंभ सेंटर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने सेंटर को जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही रूफटाॅप का उपयोग करने आवश्यक निर्देश दिए है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि स्टार्टअप शुरू करने के लिए जिला प्रशासन स्थान उपलब्ध कराएगा और इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद