कलेक्टर ने टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के कार्यालय में जड़ा ताला

 


जगदलपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर बस्तर विजय दयाराम के द्वारा ली जाने वाली समय सीमा की बैठकों में टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की अनुपस्थिति से नाराज होकर कलेक्टर ने टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के कार्यालय में ताला जड़ दिया है। कार्यालय में पिछले सात दिनों से ताला लटका हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार हर सप्ताह कलेक्टोरेट में होने वाली समय सीमा की बैठक, में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारियों की लगातार अनुपस्थिति को कलेक्टर ने गंभीता से लेकर यह कदम उठाया है। ऐसा कर कलेक्टर ने सभी विभागों के अफसरों को साफ संदेश दे दिया है कि अगर आप समय सीमा में विभागीय प्रकरणों के निपटारे में और समय सीमा की बैठक में आकर अपने विभाग की जानकारी दे पाने में असक्षम हैं, तो आपके कार्यालय का भी कोई औचित्य नहीं है। कलेक्टर के इस सख्त तेवर से दूसरे विभागों के अधिकारियों में भी हड़कंप है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे