कलेक्टर ने किया लाला जगदलपुरी पुस्तकालय का औचक निरीक्षण
Apr 3, 2024, 19:18 IST
जगदलपुर, 03 अप्रैल(हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम ने बुधवार को लाला जगदलपुरी पुस्तकालय का औचक निरीक्षण कर पुस्तकालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने पुस्तकालय में प्रवेश व निकासी के लिए आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन) सिस्टम का क्रियान्वयन, रीडिंग कक्ष, ई-लर्निंग कक्ष की व्यवस्थाओं तथा परिसर की साफ- सफाई की व्यवस्था का जायजा लेकर प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अध्यनरत छात्र-छात्राओं की अन्य सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, पुस्तकालय नोडल शरदचंद गौर भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे