रायपुर : कलेक्टर ने भाठागांव में तैयार हो रहे गेस्ट हाउस का किया निरीक्षण

 


रायपुर,14 मई (हि. स.)। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज मंगलवार को भाठागांव बस स्टैंड में तैयार हो रहे गेस्ट हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे।

इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गेस्ट हाउस का संचालन जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिए गए है। इससे दूर-दराज से रायपुर आने वालों को परेशानियां नहीं होगी। बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद