जांजगीर: कलेक्टर ने छात्रावास-आंगनबाड़ी , स्वास्थ्य केन्द्र और स्कूल का किया निरीक्षण

 






कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 30 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने मंगलवार को खोखरा के पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, अवरीद के आंगनबाड़ी केन्द्र, धुरकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जल जीवन मिशन के कार्य, बुड़ेना के हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि धुरकोट गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर नागरिकों की जांच करें और उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी से अवगत कराएं एवं निःशुल्क ईलाज कर लाभान्वित करें।

कलेक्टर ने धुरकोट आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य अमले को कड़ी फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि स्वस्थ जांजगीर-चांपा अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की जा रही है, इसके बाद भी केंद्र में ओपीडी की संख्या कम है। केंद्र में कम ओपीडी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर लोगों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने स्टाक पंजी एवं विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने धुरकोट में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कार्याें निरीक्षण करते हुए कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक पानी पहुंचे और अगर किसी को कोई समस्या आती है उसका तत्काल निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर में पानी पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के हितग्राही श्री प्यारेलाल एवं श्रीमती उमादेवी राठौर से जल जीवन मिशन के तहत दी जा रही पानी की सुविधा को लेकर चर्चा भी की।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर