कोण्डागांव: कलेक्टर ने कुधूर व हड़ेली में निर्माणाधीन सड़क व पुलियों का किया निरीक्षण
कोण्डागांव, 15 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सोमवार को कुधूर और हड़ेली जैसे जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां बनाई जा रही सड़कें और पुल-पुलियों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने एसपी वाय अक्षय कुमार के साथ मर्दापाल तहसील के ग्राम चांगेर तक निर्माणाधीन सड़क, मटवाल से कुधूर तक निर्माणाधीन सड़क, कुधूर में भंवरडीह नदी पर बन रही पुल, कुधूर से तुमड़ीवाल तक निर्माण हेतु स्वीकृत सड़क, परोदा से परिपथ तक बन रही सड़क, हड़ेली से कड़ेनार तक निर्माणाधीन सड़क, और तोतर-चेमा मार्ग में भंवरडीह नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने ग्रामीणों के लिए इन सड़क और पुल-पुलियों के महत्व को देखते हुए शीघ्र इनका निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उनहोंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से जहां क्षेत्र के ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, वहीं शासन को भी अपनी योजनाओं को आम ग्रामीणों तक पहुंचाने में सहजता होगी।
कलेक्टर ने निर्माणाधीन चांगेर मार्ग के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एआर मरकाम ने बताया कि 12.9 किलोमीटर लंबी इस मार्ग में दस किलोमीटर तक भूमि समतलीकरण का कार्य कर लिया गया है। वहीं कलेक्टर ने सभी मार्ग के सभी पुल-पुलियों का कार्य प्रारंभ करने तथा मई माह तक कार्य को पूर्ण करने पर जोर दिया, जिससे बारिश के दिनों में ग्रामीणों को इस सड़क का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने मटवाल से कुधूर तक निर्माणाधीन सड़क को फरवरी माह तक पूर्ण करने एवं भंवरडीह नदी पर पुल निर्माण की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नदी के दूसरी छोर से भी पहुंच मार्ग का निर्माण प्रारंभ करने को कहा, जिससे मई माह तक इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जा सके और बारिश के दिनों में नदी में आने वाली उफान के दौरान भी लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की बाधा न रहे। हड़ेली से कड़ेनार तक निर्माणाधीन सड़क को दुर्गम क्षेत्र में आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए मार्ग में सभी पुल-पुलियों का निर्माण तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता