कोरबा : सिर्फ हास्टल चलाना जरूरी नहीं, विद्यार्थियों का भविष्य संवारना भी है जरूरी-कलेक्टर
- कलेक्टर ने छात्रावास, आश्रम अधीक्षकों की ली बैठक
-हास्टल के विद्यार्थियों के मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
कोरबा, 03 अगस्त (हि.स.)। जिले में संचालित आश्रम, छात्रावास अधीक्षक, अधीक्षिकाओं की बैठक लेते हुए कलेक्टर अजीत वसंत ने शासन से प्रदत्त सुविधाओं को सभी छात्रावास, आश्रमों में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधीक्षक-अधीक्षिकाओं से कहा कि आपका काम सिर्फ हास्टल का संचालन करना नहीं है अपितु विद्यार्थियों का बेहतर भविष्य बनाना भी आपकी जिम्मेदारी है। शासन द्वारा आश्रम-छात्रावासों के माध्यम से उनकी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरी की जा रही है। अधीक्षक-अधीक्षिकाओं को भी चाहिए कि वे अपने हास्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को अध्यापन सहित अन्य गतिविधियों में जोड़ें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने स्कूल से लौटने के पश्चात विद्यार्थियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधीक्षक, अधीक्षिकाओं की बैठक लेते हुए कलेक्टर श्री वसंत ने जिले के सभी आश्रम, छात्रावासों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी छात्रावास, आश्रमों का औचक निरीक्षण की बात कही। कलेक्टर ने छात्रावास, आश्रमों के बच्चों के प्रति सभी को संवेदनशील होने की बात कहते हुए कहा कि दूरस्थ अंचलों से आकर पढ़ाई करने वाले बच्चों की पूरी तरह से देखभाल और सुरक्षा का दायित्व पहला कर्तव्य अधीक्षक-अधीक्षिकाओं का होना चाहिये। सिर्फ सामग्री वितरण और अपनी उपस्थिति दर्ज कराना ही पर्याप्त नहीं है, एक माता-पिता की भूमिका निभाते हुए बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक बनाते हुए उन्हें एक बेहतर इंसान बनाना भी सभी अधीक्षकों का दायित्व होना चाहिए। कलेक्टर ने बच्चों के सभी गतिविधियों पर नजर रखने, आश्रम, छात्रावास में साफ-सफाई, बीमारी से रोकथाम के उपाय करने, स्वास्थ्य जांच कराने, वर्तमान संदर्भ में अतिरिक्त रूचि के साथ नवाचार विकसित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी महिला आश्रम, छात्रावासों में सुरक्षा के पर्याप्त माहौल विकसित करने, विद्यार्थियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने और आश्रम-छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से दिलाने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकान्त कसेर सहित छात्रावास अधीक्षक, अधीक्षिकाएं उपस्थित थीं।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर