जांजगीर: कलेक्टर ने कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व व पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

 


-जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने अधिकारियों को सतर्कता से कार्य करने दिए निर्देश

कोरबा,/ जांजगीर-चांपा 29 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज साेमवार काे कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने जिले में सामाजिक समरसता एवं सौहार्द बनाए रखने एवं कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन हेतु अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल सहित सभी एसडीएम, सर्व एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि जिले में घटित होने वाले छोटी-छोटी घटनाओं एवं कानून व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए उस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी छोटी घटना बड़ा रूप न ले सके। कलेक्टर ने राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय बनाकर रखने तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारियों को आम जनता से सतत संपर्क बनाए रखने की बात कही। जिससे आम जनता के बीच प्रशासन की विश्वसनीयता बनी रहे। इसके साथ ही बैठक में उन्होंने डीजे, लाउडस्पीकर, अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सड़कों से मवेशिओं को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश सभी सीएमओ, सीईओ को दिए है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल