भैरमगढ़ जल प्रदाय योजना को छह सप्ताह में पूरा करने के निर्देश
बीजापुर, 28 मई (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ नगर पंचायत के लोगों को अब बहुत जल्द इन्द्रावती नदी पर बने भैरमगढ़ जल प्रदाय योजना के तहत घर-घर स्वच्छ जल उपलब्ध होगा। भैरमगढ़ पहुंचकर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने भैरमगढ़ जल प्रदाय योजना का निरीक्षण कर 6 सप्ताह में इस योजना को पूर्ण कर घरों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि, यह प्रोजेक्ट 3-4 सालों से रूका हुआ था जिसे कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के विशेष पहल पर पुनः कार्य शुरू किया गया, मंगनार स्थित इंन्दावती नदी में इंटकवेल टरबाईन का काम हो रहा है, क्लीयर वाटर पाईप लाईन तथा ड्रिस्टीब्यूसन लाईन का कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, ट्रीटमेंट प्लांट में शेष बचे कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाएगा। उक्त जानकारी मौके पर उपस्थित कार्यपालन अभियंता एसआर नेताम ने दी है। सभी घरों तक सुगमता पूर्वक जल उपलब्ध कराने हेतु तीन टंकिया 500 केएल, 400 एवं 250 केएल धारिता की टंकी शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं। कलेक्टर पाण्डेय ने समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे