कलेक्टर ने ली सीएसआर मद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
जगदलपुर, 19 फरवरी(हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि सीएसआर मद से किए जा रहे विकास कार्यों का पूर्णता प्रमाण पत्र और उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्माण एजेंसी समय से प्रस्तुत करें ताकि शेष राशि शीघ्र जारी किया जा सके। कलेक्टर विजय ने आज सोमवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में सीएसआर मद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने सीएसआर मद से किए जा रहे विकास कार्यों की वित्तीय वर्षवार समीक्षा कर निर्माण कार्य को फरवरी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एनएमडीसी के अधिकारी भी पूर्ण कार्यों का मौका निरीक्षण कर कार्यों का राशि जारी करवाने में आवश्यक कार्यवाही करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, सभी निर्माण विभाग के प्रमुख अधिकारी, एनएमडीसी के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
---------