राजनांदगांव : कलेक्टर ने फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरण कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण
राजनांदगांव, 2 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने गुरुवार को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरण कार्य के संबंध में छुरिया विकासखंड के ग्रामों में आकस्मिक निरीक्षण किया। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में 7 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्चियों का वितरण किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदाताओं को बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची को वितरण कर रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने छुरिया विकासखंड के ग्राम जोशीलमती और खुर्सीटिकुल पहुंचकर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम जोशीलमती निवासी डोमन कुमार साहू के घर पहुंचकर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में जानकारी ली। ग्राम जोशीलमती की बीएलओ हेमलता साहू ने बताया कि गांव में कुल 1278 मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण शत प्रतिशत किया गया है। बीएलओ हेमलता साहू ने दो व्यक्तियों की मृत्यु और एक व्यक्ति अन्य जगह रहने की जानकारी दी। उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण के लिए संधारित पावती पंजी का अवलोकन किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने छुरिया विकासखंड के ग्राम खुर्सीटिकुल के पारस भण्डारी के यहां फोटोयुक्त मतदाता पर्ची प्राप्ति के संबंध में जानकारी ली। पारस भण्डारी ने बताया कि हमारे घर के सभी मतदाता सदस्यों का मतदाता पर्ची प्राप्त हो गया है। ग्राम खुर्सीटिकुल की बूथ लेवल अधिकारी कौशल्या तारम ने बताया कि गांव में 880 मतदाता है, जिसमें से 860 मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है। कलेक्टर सिंह ने शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने समय-सीमा में शत प्रतिशत फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता पर्ची प्राप्त हो जाना चाहिए। जिससे वे मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकें। इस मौके पर तहसीलदार छुरिया विजय कोठारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल