जगदलपुर-तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना
Jul 23, 2024, 15:43 IST
जगदलपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम द्वारा जिले में प्रशासकीय दृष्टिकोण से तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है।
जिसके तहत कैलाश पोयाम को तहसीलदार लोहण्डीगुड़ा, श्रीमती जागेश्वरी पोयाम को तहसीलदार नानगुर, रोहन कुमार बिसी को प्रभारी तहसीलदार बास्तानार, अंकुर रात्रे को प्रभारी तहसीलदार नजूल जगदलपुर और आशीष साहू को नायब तहसीलदार मारकेल एवं फ्रेजरपुर तथा भागवत राम चंद्रवंशी को नायब तहसीलदार बास्तानार में अस्थायी तौर पर पदस्थ किया गया है।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा