कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया राजनीतिक दलों की बैठक
Mar 17, 2024, 16:18 IST
जगदलपुर, 17 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लोकसभा क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा) हेतु लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा के उपरांत रविवार को राजनीतिक दलों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन की तिथि, मतदान केंद्रों, निर्वाचक नामावली, नाम निर्देशन व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, आदर्श आचार संहिता के बिंदु, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, एमसीएमसी के तहत विज्ञापन का प्रमाणन सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा सहित राजनीतिक दल बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, आप के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे