कोरबा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने किया मतदान

 








कोरबा, 17 नवम्बर (हि. स.)। कोरबा जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने प्राथमिक शाला रामपुर पी डब्ल्यूडी रामपुर स्कूल कोरबा में आम मतदाताओ के साथ लाइन में लगकर मतदान किया।

इस दौरान उन्होंने कोरबा जिले के सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु अपील करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को सहभागिता देने और बिना किसी के दबाव, प्रलोभन में आए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष होकर मतदान करने अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी