कलेक्टर ने राजस्व पटवारी संघ जिला जांजगीर चांपा के वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन

 








































कोरबा/ जांजगीर, 07 फरवरी (हि. स.)। राजस्व पटवारी संघ जिला जांजगीर चांपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में बुधवार को जांजगीर चांपा जिले में नवपदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात कलेक्टर आकाश छिकारा के द्वारा पटवारी संघ के वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन अपने कार्यालय में किया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि पटवारी शासन प्रशासन की महत्त्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि आम जनता के जनोपयोगी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में पूर्ण करें, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आम जनता प्राप्त कर सके। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसएस वैद्य, कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष ज्योतिष सर्वे, संभाग अध्यक्ष अशोक बंजारे, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिला सचिव संदीप कुमार राठौर, जिला संगठन मंत्री गजानंद साहू, तहसील अध्यक्षगण जांजगीर अजय देवांगन, बलौदा संजय शांडिल्य, नवागढ़ चंद्र कुमार कोसले, चांपा रोशन बिंझवार, कार्यकारणी सदस्य रंजीत जांगड़े, ऋषि मिश्रा, राजस्व निरीक्षक किशोर सिदार, डानेंद्र राठौर, समरजीत सिंह राज, सुदेश शांडिल्य, अंकित साहू, हरिशंकर कश्यप, चंचाला चंद्रा, अनिता कंवर, श्वेता राठौर, बालमुकुंद राठौर, तोसीबा देवांगन, पुष्पांजली तंबोली, बलराम कंवर, अभिषेक उपाध्याय, राहुल प्रताप सिंह, चंद्रशेखर कश्यप, सुदेश शांडिल्य, महादेव देवांगन एवम जिले के सभी 9 तहसील के पटवारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी