कोरबा: कोल इंडिया निदेशक मुकेश चौधरी पहुंचे एसईसीएल कुसमुंडा

 




































कोरबा,09 फरवरी (हि. स.)। एसईसीएल दौरे के अगले चरण में कोल इंडिया निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी द्वारा आज शुक्रवार एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र का दौरा किया गया एवं क्षेत्र में उत्पादन एवं प्रेषण गतिविधियों का जायज़ा लिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय मिश्रा एवं एसईसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (विक्रय-विपणन) सीबी सिंह के साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी