रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश इंडोर स्टेडियम में बड़े स्क्रीन पर देखेंगे क्रिकेट मैच
रायपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले आइसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को लेकर रायपुर के क्रिकेट फैंस के साथ मुख्यमंत्री भूपेश भी उत्साहित हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश ने चुनाव की गहमा-गहमी खत्म होने के बाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आजर विवार को खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल को लेकर खास तैयारी की है। सीएम बघेल इस मैच को बड़े स्क्रीन पर देखेंगे। इसे लेकर इंडोर स्टेडियम में बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री बघेल ने मैच देखने के लिए आम लोगों को भी आमंत्रित किया है। उन्होंने इसकी जानकारी एक्स हैंडल पर दी। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को सपोर्ट भी किया। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- चक दे इंडिया, हम सब साथ बैठकर क्रिकेट विश्वकप के ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे। आप सादर आमंत्रित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल