रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज से लिया आशीर्वाद

 


रायपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज से रावांभाटा स्थित शंकराचार्य आश्रम में सौजन्य मुलाकात कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी जगद्गुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक धरमलाल कौशिक और मोतीलाल साहू भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल/आकाश