रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय श्रीमद भागवद कथा में हुए शामिल

 




रायपुर , 25 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गुरुवार को रायपुर के गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए । मुख्यमंत्री ने व्यास पीठ पर विराजमान कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को शाल और पुष्प हार पहना कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र