मुख्यमंत्री साय ने जशपुर जिले में दो थाना चौकी का शुभारंभ किया

 




रायपुर , 3 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रविवार को जशपुर के बगिया स्थित अपने निवास से जशपुर जिले में दो थाना चौकी का शुभारंभ किया। जिसमें तपकरा थाना अंतर्गत उपरकछार थाना चौकी तथा तुमला थाना अंतर्गत कोल्हेन झरिया थाना चौकी शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र