बलरामपुर : क्लर्क की जंगल में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
Mar 19, 2024, 13:08 IST
बलरामपुर, 19 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर तहसील में पदस्थ क्लर्क की मंगलवार सुबह संदिग्ध अवस्था में जंगल में लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर पुलिस चौकी के राजखेता ग्राम के पास जंगल में आज सुबह एक लाश मिली। जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो घटना की जानकारी वाड्रफनगर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान वाड्रफनगर तहसील में पदस्थ क्लर्क फुलकेवर उम्र लगभग 60 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं मृतक का मोबाइल भी घटना स्थल से गायब है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल