(संशाेधित) सिटी बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर में 20 लोग घायल

 


रायपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। रायपुर जिले के विधानसभा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के पास बुधवार को रायपुर से खरोरा की ओर जा रही सिटी बस की सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें 6 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। सिटी बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायलों को मेकाहारा भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। कई यात्रियों को गंभीर चोट आई है। इस दौरान घायल लोगों के हाथ-पैर और सिर से खून बहने लगा, जिससे बस में जगह-जगह खून फैल गया।घटना की सूचना मिलने पर विधानसभा थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सेमरिया के निजी अस्पताल पहुंचाया गया।जहां उनका इलाज जारी है।बस का ड्रायवर और कंडक्टर फरार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल