कोरबा:नववर्ष 2026 पर सीआईएसएफ का हरित संकल्प, गेवरा में 501 पौधों का हुआ वृक्षारोपण
कोरबा, 01 जनवरी (हि. स.)। नवीन वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए सीआईएसएफ यूनिट एसईसीएल बिलासपुर के अंतर्गत दीपका एवं गेवरा परियोजना में तैनात बल सदस्यों द्वारा आज गेवरा क्षेत्र में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक निर्विकार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें अधिकारियों एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान उप महानिरीक्षक निर्विकार ने पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की और उपस्थित बल सदस्यों को संबोधित करते हुए वृक्षों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने, प्रदूषण को नियंत्रित करने और भावी पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बल सदस्यों से आह्वान किया कि वे केवल पौधे लगाकर ही न रुकें, बल्कि उनके संरक्षण और देखभाल की जिम्मेदारी भी निभाएं, ताकि लगाए गए पौधे भविष्य में विशाल वृक्षों का रूप ले सकें।
इस अवसर पर कुल 501 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इनमें साल, नीम, अमरूद, बाँस, शहतूत, अशोक सहित अन्य छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधे शामिल थे। इन पौधों का चयन क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों और पर्यावरणीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिससे दीर्घकालीन रूप से हरित आवरण को बढ़ावा मिल सके।
कार्यक्रम में शामिल सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने इसे नए वर्ष की सकारात्मक और प्रेरणादायी शुरुआत बताया। बल सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प भी लिया। स्थानीय स्तर पर इस पहल की सराहना करते हुए इसे औद्योगिक क्षेत्र में हरित वातावरण विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
नववर्ष के अवसर पर आयोजित यह वृक्षारोपण कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सीआईएसएफ सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय दायित्वों के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी