कोरबा में पुलिस स्मृति दिवस पर सीआईएसएफ और एनटीपीसी ने दी श्रद्धांजलि

 






कोरबा, 21 अक्टूबर (हि . स.)। सीआईएसएफ इकाई केएसटीपीपी कोरबा में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव खन्ना, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी कोरबा, और विशिष्ट अतिथि सोमनाथ भट्टाचार्य, अनुरक्षण, ने सीआईएसएफ कर्मियों को संबोधित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ कर्मियों के एक औपचारिक स्मृति परेड़ के साथ हुई। सभी बल कर्मी और गणमान्य व्यक्ति शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

मुख्य अतिथि राजीव खन्ना ने सीआईएसएफ की अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण को स्वीकार करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश की संपत्ति और सुरक्षा में सीआईएसएफ द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

सीआईएसएफ कर्मियों ने अपने यूनिट कमांडर राजीव कुल्हारी, कमांडेंट सीआईएसएफ के कुशल नेतृत्व में देश की महत्वपूर्ण संपत्तियों की सुरक्षा में अपने कर्तव्यों को जारी रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण दिखाया।

इस अवसर पर राजीव खन्ना ने कहा कि वह सभी सीआईएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। हम उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं और कोई भी आवश्यक समर्थन और सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी