जगदलपुर : मसीही समाज 26 दिसंबर को लाल चर्च से निकालेगा क्रिसमस रैली
जगदलपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। मसीह समाज के द्वारा क्रिसमस रैली चंदैया मेमोरियल मेथाडिस्ट एपिस्कोपल लाल चर्च के तत्वावधान में 26 दिसंबर को आयोजित किया गया है। इसमें समस्त मसीह बंधु शामिल होंगे। मसीह समाज के रत्नेश बेंजामिन ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि शहरी ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इस रैली में भाग लेंगे। यह रैली 26 दिसंबर को मेथोडिस्ट एपिस्कोपल कन्वेंशन मैदान से दोपहर 01 बजे प्रारंभ होगी और आकाशवाणी के सामने, गुरु गोविंद सिंह चौक, पनामा चौक, मिताली चौक, गोल बाजार चौक, स्टेट बैंक चौक, शहीद पार्क तिराहा, चांदनी चौक, कमिश्नर ऑफिस के सामने से होती हुई मेथोडिस्ट एपिस्कोपल कन्वेंशन मैदान में समाप्त होगी। इस रैली में समस्त लोग क्रिसमस की खुशियों में शरीक होंगे और आपसी प्रेम स्नेह भाईचारे को प्रदर्शित करते हुए एकता के सूत्र में बंधकर क्रिसमस की खुशियां बांटेंगे तथा शहर वासियों को नववर्ष एवं क्रिसमस की बधाई देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे