शिशु संरक्षण माह 19 जुलाई से 23 अगस्त तक, बच्चों को पिलाई जाएगी दवा
धमतरी, 15 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में 15 जुलाई को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला टीकाकरण कार्यबल की बैठक रखी गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कौशिक ने बताया कि जिले में द्वितीय चरण में 19 जुलाई से 23 अगस्त तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह वर्ष में दो बार और 10 सत्रों में आयोजित किया जाता है। इस दौरान नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की सिरप पिलाई जाती है तथा छह माह से पांच साल तक के बच्चों को आयरन सिरप पिलाई जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती माताओं की जांच, कुपोषित बच्चों की पहचान एवं एनआरसी में रेफरल बच्चों का वजन किया जाता है। कलेक्टर गांधी ने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से शिशु संरक्षण माह का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिये हैं। बैठक अपर कलेक्टर जीआर मरकाम सहित जिलास्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर गांधी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शिशु संरक्षण माह के दौरान अपने बच्चों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र अथवा आंगनबाड़ी केंद्रों में ले जाकर समय पर टीकाकरण कराएं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल