महिला व बाल विकास व पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से रोका गया बाल विवाह
जगदलपुर, 13 मई (हि.स.)। बाल विवाह की सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में एक टीम रविवार रात नानगुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत छोटे कवाली में बालिका के घर पहुंची जहां पर हर पहलू से जानकारी देते हुए महिला व बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से बाल विवाह रोका गया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत छोटे कवाली में एक परिवार की 16 वर्ष की बालिका का विवाह निर्धारित था। टीम द्वारा लड़की की आयु सत्यापन संबंधी दस्तावेज की जांच की गई जिसमें लड़की की उम्र का कम होने पर बालिका के अन्य दस्तावेज की भी जांच की गई, जिसमें बालिका की उम्र 16 वर्ष पाई गई। अधिकारी कर्मचारी द्वारा बालिका व उसके माता-पिता व स्थानीय लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया। इसके साथ ही 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद विवाह करने की समझाईश के बाद सभी की सहमति से विवाह रोका गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र