जगदलपुर : सर्पदंश से बच्चे की हुई मौत

 


जगदलपुर, 18 जून (हि.स.)। जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तारागांव बड़ेपाल में मंगलवार को सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गयी है। वहीं गुस्साए परिजनों ने सांप को मार डाला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़ेपाल तारागांव निवासी अनित सेठिया पुत्र कुशान्त सेठिया के साथ पलंग में सो रहे थे। इसी दौरान आज मंगलवार सुबह एक विषैले कैरेत सांप पलंग में सो रहे कुशान्त को डस लिया। बच्चे की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और सांप देख परिजनों ने सांप को मार दिया और बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे