किसान मेला 2024 में शामिल होंगे मुख्यमंत्री 03 फरवरी को
Feb 2, 2024, 18:05 IST
नारायणपुर, 02 फरवरी(हि.स.)। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में 03 फरवरी शनिवार को रामकृष्ण मिशन कृषि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र, ब्रहबेड़ा और छत्तीसगढ़ शासन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्राद्योगिकी विभाग के सहयोग से एक दिवसीय किसान मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, शामिल हो रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि और एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विकास विभाग मंत्री रामविचार नेताम एवं वन और जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री केदार कश्यप होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे