मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहेंगे दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर

 


जगदलपुर 23 जनवरी(हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 25 और 26 जनवरी को अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगे।मुख्यमंत्री जगदलपुर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री श्री साय अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 25 जनवरी को बाबू सेमरा में एमआरएफ सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम के साथ अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जगदलपुर के धरमपुरा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा ज्ञानगुड़ी केंद्र का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री 26 जनवरी को लालबाग में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे तथा सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे