रायपुर : मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए दूरभाष और ईमेल पर लिया जा सकता है समय
Jan 27, 2024, 19:29 IST
रायपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय (पहुना) में मुलाकात के लिए दूरभाष और ईमेल पर समय लिया जा सकता है। आगंतुकों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री निवास कार्यालय द्वारा दो मोबाइल नंबर 7024529444, 7024826444 तथा दूरभाष नम्बर 0771-2331001 जारी किया गया है। इसके अलावा ईमेल के पते cgcmo2023@gmail.com पर पत्र भेजकर मुलाकात के लिए समय लिया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद