बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह 8 को

 


बलौदाबाजार, 7 जनवरी (हि. स.)। जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों का सम्मान शिक्षादूत एवं ज्ञानदीप पुरस्कार समारोह का आयोजन 8 जनवरी सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित मांगलिक भवन सिविल लाईन में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता ठाकुर, समाज सेवी विजय केशरवानी शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी बी एल देवांगन के द्वारा दी गईं है।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद