छग विस चुनाव : प्रेक्षकों ने मतदान कर्मियों की द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का किया अवलोकन
जगदलपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के विद्या ज्योति स्कूल में मतदान कर्मियों की द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज रविवार को किया गया। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक सुब्रत गुप्ता, चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक सुदेश कुमार मोखटा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम और मतदान कर्मियों के द्वारा डाकमत से मतदान करने की गतिविधि का अवलोकन किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, रिटर्निंग अधिकारी जगदलपुर नंद कुमार चौबे, प्रशिक्षण प्रभारी संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, डाकमत पत्र प्रभारी व संयुक्त कलेक्टर मनोज बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान कर्मियों की द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शहर के विद्या ज्योति स्कूल में आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में नारी शक्ति और सभी मतदान कर्मी उत्साह के साथ मतदान करवाएं, इस पर्व में मतदान कर्मी के रूप में सहभागिता निभाने का एक सुनहरा अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति द्वारा संचालित संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांग और युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों पर विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे इसलिए इन मतदान केंद्रों के बेहतर तरीके से निर्वाचन सम्पन्न करने के लिए प्रशिक्षण के सभी पहलुओं को समझें। श्री विजय ने सभी मतदान कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए बिना विघ्न के मतदान सम्पन्न करवाने कहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने कहा कि संगवारी मतदान केंद्र में महिला पुलिस कर्मियों को भी सुरक्षा के लिए तैनात करने की पहल की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
---------