छत्तीसगढ़ में मंगलवार से सामान्य कामकाज,आदर्श आचार संहिता हटी

 




रायपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)।भारत निर्वाचन आयोग ने पांचों चुनावों वाले राज्यों में लागू आदर्श आचार संहिता को हटा लिया है।आयोग के सचिव अजय वर्मा ने केंद्रीय कैबिनेट सेक्रेटरी, पांचो राज्यों के मुख्य सचिव, सीईओ को पत्र भेजकर इसकी सूचना दे दी है।छत्तीसगढ़ में मंगलवार से सामान्य कामकाज होने लगेगा।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य की मुख्य निर्वाचन पदधिकारी रीना कंगाले मंगलवार को आयोग की इस आशय की सूचना और नव निर्वाचितों की नामावली राज्यपाल हरिचंदन को सौंपकर छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के गठन का आग्रह करेंगी।छत्तीसगढ़ में 9 अक्टूबर को आचार संहिता लागू की गई थी और चुनाव दो चरणों में 7एवं 17 नवंबर को कराए गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा