रायपुर : राजभवन में बलिदानों को दी श्रद्धांजलि
Jan 30, 2024, 14:50 IST
रायपुर , 30 जनवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर बलिदानियों को आज मंगलवार को राजभवन में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। राजभवन परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र