छत्तीसगढ़ : पर्यवेक्षकों की अगुवाई में विधायक दल की बैठक आज

 


रायपुर , 10 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के पद को लेकर संशय आज खत्म हो जाएगा। सूबे में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की आज (रविवार) को दोपहर 12 बजे पार्टी के तीन पर्यवेक्षकों की अगुवाई में बैठक होगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर लगभग असमंजस (सस्पेंस) खत्म होने की संभावना है।

भाजपा ने पिछले महीने विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि “भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। पार्टी के तीन पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल तथा पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम बैठक में मौजूद रहेंगे।”

उन्होंने बताया कि पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन भी वहां मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 54 सीट जीती हैं। वहीं कांग्रेस 35 सीट पर सिमट गई है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में कामयाब रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र