छग विस चुनाव : सुरक्षा बलों द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
Nov 15, 2023, 20:52 IST
रायपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत जिले में 17 नवम्बर को मतदान होना है। शहर में कानून व्यवस्था के मददेनजर सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इसमें कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे सहित एसएसपी प्रशांत अग्रवाल अपर कलेक्टर एनआर साहू तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। यह पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड में ही समाप्त हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद