छग विस चुनाव : मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व शराब दुकानें रहेंगी बन्द
Nov 15, 2023, 13:56 IST
- मतदान एवं मतगणना के मद्देनजर शुष्क दिवस घोषित
बलौदाबाजार, 15 नवंबर (हि. स.)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंदन कुमार द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर बलौदाबाजार भाटापारा जिले के अंतर्गत समस्त विदेशी मदिरा दुकानें आज 15 नवम्बर को सांयकाल 5 बजे से 17 नवम्बर तक एवं मतगणना तिथि 3 दिसम्बर को बंद रखी जायेगी। इसे शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के तहत द्वितीय चरण के लिए 17 नवम्बर 2023 को मतदान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद