छग विस चुनाव : बुजुर्ग महिला मतदाताओं ने किया मतदान
Nov 17, 2023, 11:15 IST
बलौदाबाजार, 17 नवंबर (हि.स.)। जिले में 78 वर्षीय गरहन बाई पटेल ने शुक्रवार को अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की। वहीं बुजुर्ग मतदाता जान कुंवर 83 वर्षीय मतदान केंद्र क्रमांक 266 ग्राम खेरी आर,भाटापारा ने वोट दिया। बलौदाबाजार नगर निवासी 75 वर्षीय धनेश्वरी सेन ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग, व्हील चेयर का उपयोग कर व्यवस्थाओं से खुश हुए ।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद