छत्तीसगढ़ : निर्वाचन आयोग ने डीए में बढ़ोतरी को दी मंजूरी
रायपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में प्रभावी आचार संहिता के बीच छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। चुनाव आयोग ने आज बुधवार को सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की अनुमति दे दी है।
भारत निर्वाचन आयोग ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब इसके लिए सरकार के आदेश जारी करने के बाद राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ डीए मिलेगा। फिलहाल छत्तीसगढ़ में 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जबकि, केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत मिलता है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी फेडरेशन ने चार प्रतिशत डीए के लिए चुनाव आयोग को एक अनुमति पत्र लिखा था। फेडरेशन ने आयोग से कहा था कि दीपावली पर्व एवं विधान सभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारियों और पेंशनरों को केंद्र की तरह ही प्रतिशत महंगाई भत्ता देने अनुमति प्रदान की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र