छत्तीसगढ़ में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 91 हुई

 


रायपुर, 16 जनवरी (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 91 तक पहुँच गई है। छत्तीसगढ़ में सोमवार देर शाम तक कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं। अभी रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के 21 सक्रिय मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले24 घंटों में बस्तर में 4, रायपुर में 3, बालोद में 2 और दुर्ग में एक नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में सोमवार को 3149 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 10 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 10 मरीज आइसोलेशन से हुए डिस्चार्ज हुए हैं। राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है। राज्य में कोरोना मरीजों की पॉजिटिविटी दर 0.32 प्रतिशत हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा