लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को होगी पहले चरण में बस्तर सीट पर वोटिंग
रायपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल शुक्रवार को होगा। इसमें क्षेत्र के 14 लाख 72 हजार मतदाता 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।बस्तर में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या 94 हजार 272 बढ़ी है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के उम्मीदवार महेश कश्यप के बीच है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्रों में से कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होना है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने रीना बाबासाहेब कंगाले ने गुरुवार को जानकारी दी कि बस्तर में होने वाले प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए लगभग 60 हजार सुरक्षा बल इस दौरान तैनात रहेंगे।जिसमें 350 कंपनी सेंट्रल की फोर्सेज होगी। साथ 300 कंपनी स्टेट पुलिस की होगी। कुल मिलाकर 650 कंपनी सुरक्षा बलों की तैनात रहेगी। तैनात सुरक्षा बलों के जरिए एरिया डोमिनेशन, डीमाइनिंग और ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी दी कि 19 अप्रैल को बस्तर सीट पर मतदान सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बस्तर में एसटीएफ डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसे अन्य सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 1961 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 1957 मुख्य मतदान केंद्र और चार सहायक मतदान केंद्र बस्तर लोकसभा में बनाए गए हैं। बस्तर लोकसभा चुनाव में 11 प्रत्याशी हैं। जिसमें तीन मान्यता प्राप्त राजनीतिक राजनीतिक दल के और छह रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, गैर मान्यता प्राप्त प्रत्याशी की संख्या दो है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 72 हजार 207 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 476 है। महिला मतदाताओं की संख्या सात लाख 71 हजार 678 है। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 52 है। 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता 47 हजार 10 है।
दिव्यांग मतदाता 12 हजार 703 है। 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाता 3487 है। 100 वर्ष आयु प्लस वर्ग के मतदाता 119 है। सेवा मतदाता 1603 है। प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाताओं की संख्या 870 है। जो मतदान केंद्र संवेदनशील जगहों पर हैं वहां पर हेलीकाप्टर की मदद से मतदान दलों को पहुंचाया गया है।प्रथम चरण के मतदान के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान दलों को हेलीकाप्टर से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है। बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जिला बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर में 56 मतदान दलों को हेलीकाप्टर से रवाना किया गया। 17 अप्रैल को जिला बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में 100 मतदान दलों को हेलीकाप्टर के माध्यम से रवाना किया गया।
बस्तर लोकसभा के लिए 8 विधानसभा में कुल 1957 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मतदान केंद्र दंतेवाड़ा जिले में हैं। यहां 273 केंद्र है। वहीं सबसे कम 212 मतदान केंद्र बस्तर विधानसभा में हैं। इसके अलावा नारायणपुर में 265, जगदलपुर में 247, कोण्डागांव में 242, चित्रकोट में 240, बीजापुर में 245 और कोंटा में 233 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 234 केंद्रों की शिटिंग भी की गई है। उन्होंने बताया कि बस्तर लोकसभा के आठ विधानसभा क्षेत्र में 196 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 61 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। मतदान केंद्रों में मतदान दलों के अलावा 307 सेक्टर ऑफिसर लगाए गए हैं, जो प्रत्येक 2 घंटे में मतदान की प्रतिशत की जानकारी अपने रिटर्ननिंग ऑफिसर को उपलब्ध कराएंगे। 1961 मतदान केंद्रों में 2556 कंट्रोल यूनिट, 2600 बैलेट यूनिट और 2729 वीवीपीएटी है। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए 191 संगवारी मतदान केंद्र, 8 दिव्यांगजन द्वारा संचालित मतदान केंद्र, 36 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।इसके साथ ही 42 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है। कुल मिलाकर 9864 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग ने 12 वैकल्पिक दस्तावेज को मतदान के लिए अनुमति प्रदान की है। जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है।
बस्तर संसदीय सीट के चुनाव में कुल 11 उम्मीदवार आमने-सामने हैं। कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया था। एक अभ्यर्थी का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद 11 प्रत्याशी बच गए।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा