छलकनी के ग्रामीणों को पीएम आवास का लाभ नहीं,पहुंचे कलेक्ट्रेट
धमतरी, 5 अगस्त (हि.स.)।वनांचल ग्राम छलकनी के ग्रामीणों को पीएम आवास का लाभ नहीं मिला है। इससे ग्रामीण नाराज हैं। शासन से पीएम आवास स्वीकृत कराने की मांग लेकर पांच अगस्त को ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे।
नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत झुरातराई के आश्रित ग्राम छलकनी के ग्रामीणों ने पांच अगस्त को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण संतलाल नेताम, गोविंद साहू, देवलाल सिन्हा, बुधराम यादव ने बताया कि उन्हें पीएम आवास सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि वे सभी परिवार नियमों के तहत पात्रता रखते हैं। सूची में उन्हें अपात्र बता दिया गया है। करीब 60 मकान वाले ग्राम छलकनी में 300 की जनसंख्या है।
गांव में 23 परिवार प्रधानमंत्री योजना से वंचित रह गए है, जबकि ये सभी परिवार आवास के लिए पात्रता रखते हैं। इसलिए उनका आवास प्लस में जोड़ा जाए। महिला पंच उर्वशी यादव, संतोषी यादव, परमेश्वर , महेश साहू, युगबती ने बताया कि बारिश के दिनों में वे कच्ची झोपड़ी में रहने विवश है। आवास के लिए बार-बार सरपंच को आवेदन किए है, लेकिन लाभ नहीं मिला। अब पंचायत से बताया जा रहा है कि सभी 23 परिवारों को अपात्र घोषित कर दिया गया है। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में मानसिंग साहू, वीरेन्द्र कुमार, जानकी बाई, धर्मोतीन बाई, लोकेश कुमार, खिलेश्वरी बाई, झामीन बाई आदि शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा