चैत्र नवरात्र: मंदिरों में तैयारी शुरू, मंदिर में जलेंगे जोत
धमतरी, 7 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र को लेकर शहर व आसपास गांवों में तैयारी शुरू हो गई है। धमतरी की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर में चैत्र नवरात्र की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां हर साल शहर व ग्रामीण श्रद्धालुओं के अलावा देश-विदेश के श्रद्धालु जोत जलाते हैं। शहर की मां विंध्यवासिनी मंदिर में इस साल चैत्र नवरात्र पर्व में जोत जलाने के लिए सात अप्रैल तक कुल 11सौ अधिक श्रद्धालुओं ने राशि जमा कर अपना पंजीयन कराया है।
चैत्र नवरात्र पर्व की तैयारी जोरों से कर रहे हैं। मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। लाइट- डेकोरेशन किया गया है, क्योंकि चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत नौ अप्रैल से हो रही है। उल्लेखनीय है कि धमतरी शहर के विंध्यवासिनी मंदिर व गंगरेल स्थित मां अंगारमोती मंदिर, स्थानीय देवीभक्तों के साथ-साथ विभिन्न प्रदेश, जिलों और विदेश में रहने वाले देवीभक्त ज्योति कलश स्थापित करते हैं। ऐसे में इन मंदिरों की ख्याति दूर-दूर तक है। धमतरी शहर के मां विंध्यवासिनी मंदिर के अलावा गंगरेल स्थित मां अंगारमोती मंदिर, बस स्टैंड स्थित मां काली मंदिर, सीमावर्ती बालोद जिले के ग्राम कंवर में स्थित चंडी मंदिर में भी चैत्र नवरात्र पर्व की धूम रहता है। इन मंदिरों में भी सजावट व लिपाई-पुताई जारी है। वहीं मंदिर समिति के लोग नवरात्र पर विविध आयेाजन कराने तैयारी कर रहे हैं। इन मंदिरों में ज्योति कलश स्थापना के लिए पंजीयन जारी है। जल्द ही पंजीयन की तिथि खत्म हो जाएगी, क्योंकि नवरात्र शुरू होने के लिए अब सिर्फ एक ही दिन शेष है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा