कोरबा : चैतमा पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा, चार आरोपित गिरफ्तार
कोरबा, 20 जनवरी (हि. स.)। चैतमा स्थित श्रीसाईं फ्यूल्स पेट्रोल पंप में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल और चाकू भी पुलिस ने जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई थाना पाली पुलिस द्वारा की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राजकुमार कश्यप ने थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15-16 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात चार युवकों ने पेट्रोल पंप पर मारपीट कर चाकू दिखाते हुए 8,000 रुपये लूट लिए। इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 25/2026 धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नीतिश ठाकुर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। विवेचना के दौरान चौकी चैतमा, थाना पाली पुलिस ने मुख्य आरोपित समीर नागेश (19 वर्ष), निवासी सूर्योदय नगर केराझारिया, थाना पाली, जिला कोरबा को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि, प्रकरण के अन्य तीन आरोपित —वेदप्रकाश उर्फ नीलेश वैष्णव, अभिषेक प्रजापति उर्फ मांडा और कपिल पटेल (सभी निवासी पाली)—को रतनपुर पुलिस ने थाना रतनपुर के अपराध क्रमांक 33/2026 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत 18 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों आरोपितों को इस प्रकरण में अभिरक्षा में लेने की न्यायालयीन प्रक्रिया पृथक से पूर्ण की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि, मामले की आगे की विवेचना जारी है और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी