छत्तीसगढ़ के रायपुर में नाै थानों के प्रभारी बदले गए

 




रायपुर 10 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस विभाग में मंगलवार की देर रात बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एसएसपी लाल उमेद सिंह ने 9 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। कई थानेदारों को लाइन अटैच किया गया है।

देर रात जारी जारी आदेश के मुताबिक परेश पांडेय को क्राइम ब्रांच से हटाकर खम्हारडीह का थाना प्रभारी बनाया गया है। इनकी जगह सचिन सिंह को क्राइम ब्रांच का नया प्रभारी बनाया गया है। आरंग के थाना प्रभारी राजेश सिंह को खमतराई थाना प्रभार दिया गया है। वहीं तेलीबांधा के थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार मिश्रा को राजेंद्र नगर, राजेंद्र नगर के थाना प्रभारी अविनाश सिंह को तेलीबांधा भेजा गया है।

इसी प्रकार यातायात प्रभारी हरित कुमार साहू को आरंग का थाना प्रभारी, ढालूदास मानिकपुरी को यातायात, प्रमोद कुमार सिंह को रक्षित केंद्र और वासुदेव परमनिहा को भी खम्हारडीह थाने से हटाकर रक्षित केंद्र भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल