छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल से पहले आईएएस अफसरों की वेतनवृद्धि , आदेश जारी
रायपुर 31 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस ) के अधिकारियों के वेतनवृद्धिको लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। प्रदेश सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों की वेतनवृद्धि करते हुए उन्हें कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान (पे मैट्रिक्स लेवल-11) प्रदान किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आज बुधवार काे ऑल इंडिया सर्विस (कैडर) नियम, 2017 के तहत जारी आदेश के अनुसार, यह व्यवस्था 1 जनवरी 2026 से प्रभावशील होगी। आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारियों को अगले आदेश तक उनके वर्तमान पदों पर ही अस्थायी रूप से पदस्थ रखा जाएगा।
जारी आदेश के अनुसार आईएएस आकाश छिकारा को आवास एवं पर्यावरण विभाग में उप सचिव से पदोन्नत कर संयुक्त सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही वे रायपुर विकास प्राधिकरण और नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में पूर्व की तरह अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।
इसके अलावा आईएएस रोहित व्यास, आईएएस मयंक चतुर्वेदी, आईएएसकुणाल दुदावत और आईएएसचंद्रकांत वर्मा को भी कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान (लेवल-11) प्रदान किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल