रायपुर : तेलीबांधा में बीती रात हुई चाकूबाजी , एक युवक की माैत
Jan 12, 2026, 09:44 IST
रायपुर 12 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में रविवार की देर रात गैंगवार हुआ है । इस गैंगवार में एक युवक की हत्या कर दी गई है, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।
तेलीबांधा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस विवाद में हुई चाकूबाजी में दो युवक आदित्य कुर्रे और अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान आदित्य कुर्रे की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अभय का इलाज जारी है। इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपित फरार है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ओर सभी की तलाश में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल